Top 10 wicket-takers in Test cricket

Top 10 wicket-takers in Test cricket




1 मुथैया मुरलीधरन

श्रीलंका के महान गेंदबाज़ मुथैया मुरलीधरन का जन्म 17 अप्रैल 1972 को कांडी श्रीलंका में हुआ था | मुरलीधरन वन डे मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ है | इन्होने अपना पहला टेस्ट मैच 28 अगस्त 1992 को ऑस्ट्रेलया के खिलाफ खेला था, और अपना आखिरी मैच जुलाई 2010 में इंडिया के खिलाफ खेला था |


2 शेन वॉर्न

शेन वॉर्न एक ऑस्ट्रेलियन स्पिनर क्रिकेट प्लेयर है | वॉर्न ने अपनी बोलिंग से टेस्ट करियर में 708 विकेट लिए है जो किसी भी बॉलर द्वारा लिया गया सबसे अधिक विकेट था जब तक की मुरलीधरन ने इनका रिकॉर्ड नहीं तोडा था | अब यह टेस्ट मैच में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ो में दूसरे नंबर पर है |


3 अनिल कुम्बले

इस लिस्ट में बेहतरीन भारतीय स्पिनर अनिल कुम्बले का नाम भी आता है | 48 वर्षीय अनिल कुम्बले ने अपना पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ 9 अगस्त 1990 को मेनचेस्टर में खेला था | 48 वर्षीय अनिल कुम्बले ने अपने टेस्ट करियर में 132 मैच खेलकर 18355 रन देकर 619 विकेट लिए है |


4 जेम्स एंडरस


30 जुलानई 1982 में बर्नले, लैंकाशिर में जन्मे जेम्स एंडरसन एक ब्रिटिश क्रिकेट प्लेयर है | इन्होने अपना पहला टेस्ट मैच ज़िम्बाबवे के खिलाफ लॉर्ड्स में 22 मई 2003 को अपना पहला टेस्ट मैच खेला था | इन्होने अब तक कुल 143 मैच खेलकर 15140 रन देकर 564 विकेट लिए है | जिसके साथ यह टेस्ट मैच में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ो की लिस्ट में चौथे नंबर पर है |



5 ग्लेंन मैकग्रा

ग्लेंन मैकग्रा ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन बॉलर है | 9 फरवरी 1970 को जन्मे ग्लेंन मैकग्रा ने कई बार मुश्किल समय में अपनी बॉलिंग से टीम को जीत दिलाई है | इन्होने न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ 12 नवंबर 1993 को अपना पहला टेस्ट मैच खेला था | इन्होने अपने करियर में 124 मैच खेलकर 12186 रन दिए है और 563 विकेट लिए है |



6 कोर्टनी वॉल्श

30 अक्टूबर 1962 को जन्मे कोर्टनी वॉल्श जमैका से पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी हैं | जिन्होंने 1984 से 2001 तक वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया। वह एक तेज गेंदबाज है | इन्होने अपना पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलया के खिलाफ 9 नवंबर 1984 को खेला था |


7 कपिलदेव

कपिलदेव भारत के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी हैं। भारत के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खिलाड़ियों में उनकी गणना होती है। वे भारतीय क्रिकेट के कप्तान के पद पर रह चुके हैं। 1983 के क्रिकेट विश्वकप में वे भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान थे और उनके नेतृत्व में टीम ने विश्वकप जीतने का गौरव प्राप्त किया। इन्होने अपने टेस्ट करियर में 131 मैच खेलकर 434 विकेट लिए है | जिसके साथ यह इस लिस्ट में सातवें नंबर पर है |


8 स्टुअर्ट ब्रॉड

स्टुअर्ट ब्रॉड एक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी है जो इंग्लैंड की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए खेलते है। स्टुअर्ट ब्रॉड बाएं हाथ से गेंदबाजी करते है | इन्होने अपना पहला टेस्ट मैच श्रीलंका के खिलाफ दिसंबर 2007 में खेला था |


9 रिचर्ड हैडली

सर् रिचर्ड हैडली न्यूज़ीलैंड के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी हैं जिन्हें क्रिकेट के इतिहास में महानतम तेज गेंदबाज और आलराउंडर में से एक माना जाता है। 1973 से 1990 तक चले अपने करियर में वो न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिये अमूल्य स्तंभ थे। वो अपने समय के चार महान आलराउंडरों में से एक थे | इन्होने अपने टेस्ट करियर में 86 मैच खेलकर 431 विकेट लिए है | जिसके साथ यह इस लिस्ट में नोवे नंबर पर है |


10 रंगना हेराथ

रंगना हेराथ श्रीलंका के बेहतरीन स्पिनर गेंदबाज़ है जिन्होंने अपनी गेंदबाज़ी से कई कारनामे किये है | इन्होने अपना पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 सितम्बर 1999 को खेला था | इन्होने अपने टेस्ट करियर में अब तक 92 मैच खेले है

No comments

Powered by Blogger.