Top 10 wicket-takers in Test cricket
Top 10 wicket-takers in Test cricket
1 मुथैया मुरलीधरन
श्रीलंका के महान गेंदबाज़ मुथैया मुरलीधरन का जन्म 17 अप्रैल 1972 को कांडी श्रीलंका में हुआ था | मुरलीधरन वन डे मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ है | इन्होने अपना पहला टेस्ट मैच 28 अगस्त 1992 को ऑस्ट्रेलया के खिलाफ खेला था, और अपना आखिरी मैच जुलाई 2010 में इंडिया के खिलाफ खेला था |2 शेन वॉर्न
शेन वॉर्न एक ऑस्ट्रेलियन स्पिनर क्रिकेट प्लेयर है | वॉर्न ने अपनी बोलिंग से टेस्ट करियर में 708 विकेट लिए है जो किसी भी बॉलर द्वारा लिया गया सबसे अधिक विकेट था जब तक की मुरलीधरन ने इनका रिकॉर्ड नहीं तोडा था | अब यह टेस्ट मैच में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ो में दूसरे नंबर पर है |3 अनिल कुम्बले
इस लिस्ट में बेहतरीन भारतीय स्पिनर अनिल कुम्बले का नाम भी आता है | 48 वर्षीय अनिल कुम्बले ने अपना पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ 9 अगस्त 1990 को मेनचेस्टर में खेला था | 48 वर्षीय अनिल कुम्बले ने अपने टेस्ट करियर में 132 मैच खेलकर 18355 रन देकर 619 विकेट लिए है |4 जेम्स एंडरस
30 जुलानई 1982 में बर्नले, लैंकाशिर में जन्मे जेम्स एंडरसन एक ब्रिटिश क्रिकेट प्लेयर है | इन्होने अपना पहला टेस्ट मैच ज़िम्बाबवे के खिलाफ लॉर्ड्स में 22 मई 2003 को अपना पहला टेस्ट मैच खेला था | इन्होने अब तक कुल 143 मैच खेलकर 15140 रन देकर 564 विकेट लिए है | जिसके साथ यह टेस्ट मैच में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ो की लिस्ट में चौथे नंबर पर है |
Post a Comment