zero film by Shahrukh Khan / Review(story) of Zero film

zero film by Shahrukh Khan / Review(story)  of Zero film in hindi



इस आर्टिकल में हम आपको  जीरो मूवी का रिव्यु बताएँगे कहानी यह है की शाहरुख़ खान एक मेरठ का बोना है जो अनुष्का शर्मा को मिलता है अनुष्का एक अपाहिज लड़की है जो चल फिर नहीं सकती है और बोलती भी थोड़ी मुश्किल  से है।

 



अनुष्का को शाहरुख़ खान से प्यार होने लगता है शादी होने लगती है पर बोना शाहरुख़  खान वहां से भागकर कैटरिना के पास चला जाता है जो की मुंबई में एक बहुत बड़ी  हीरोइन होती है  कुछ दिन शाहरुख़ खान उसके साथ काम करता है फिर  एक दिन कैटरिना शाहरुख़ खान को पीटकर भगा देती है फिर शाहरुख़ खान अमेरिका पहुंच जाता है जहाँ अनुष्का शर्मा मिशन मार्स की इंचार्ज बन चुकी है////

इसके बाद फिल्म का पूरा दूसरा हाफ मार्स मिशन पर ही दर्शाया गया है///
इसके डइरेक्टर डॉ आनंद जी है इन्होने फिल्म अच्छी बनाने की कोशिस तो की परन्तु वो अच्छी फिल्म बनाने में नकबयाब रहे फिल्म की एडिटिंग भी अच्छी नहीं है और फिल्म में म्यूसिक भी मैच नई कर रहा है इसकी  वजह यह मानी जा रही है की उनकी  टीम मेंबर ने उनको धोका दे दिया था
शाहरुख़ खान ने वैसी ही एक्टिंग की है  जैसे वो और फिल्मो में करते  है और कैटरिना का इस फिल्म में बस इतना ही रोल है जितना ठग ऑफ़ हिंदुस्तान में  है और एक्टिंग भी कुछ खास नहीं अनुष्का की एक्टिंग भी कुछ खास नहीं की है /// अगर बात करु और रोल की तो बाकि रोल ठीक ठाक ही निभाए गए है

FINAL VERDICT::: अगर आप सिंगल स्क्रीन में फिल्म देखना पसंद करते है और आपको  सत्यमेव जयते और जुड़वाँ टू  जैसी फिल्म पसंद आती है तो ये फिल्म आपके लिए नहीं  है ये फिल्म सिर्फ मल्टीप्लेक्स ऑडियंस को पसंद आ सकती है और वो भी जो शाहरुख़ खान के बहुत बहुत बड़े फैन है ///


इस फिल्म को मै देता हूँ 2 **  भले  ही यह फिल्म भले ही फिल्म चार साल और  दो करोड़ में क्यों न बनी हो 

No comments

Powered by Blogger.