Royal families// The thriving royal families of India



भारत के 8 शाही परिवार

1. मेवाड़ राजघराना, राजस्थान राजस्थान का मेवाड़ राजघराना करोड़ों की लग्जरी गाड़ियों का हमेशा से शौकीन रहा है वर्तमान समय में इस राजघराने के प्रमुख सरंक्षक अरविंद सिंह है यह भी महंगी कारों के शौकीन है. इस शाही राजघराने का राजस्थान में होटल का बिजनेस है, जिसका नाम एचआरएच ग्रुप ऑफ़ होटल्स है. लग्जरी कारों के अलावा अरविंद सिंह के पास कई रोल्स रॉयस गाड़ियां भी है 2. सिंधिया रॉयल फैमिली, ग्वालियर ग्वालियर में रहने वाली सिंधिया रॉयल फॅमिली भारत की दूसरी रॉयल फॅमिली है | एक आरटीआई के अनुसार सिंधिया रॉयल फॅमिली के मेंबर ज्योतिरादित्य के पास 24 करोड़ रुपए के गहने हैं जो उन्हें पुश्तैनी रूप से मिले हैं। पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री और कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया इस रॉयल फैमिली से आते हैं। 3. बड़ौदा की रॉयल फैमिली, बडौदा अपने ठाट-बाट के प्रसिद्ध बड़ौदा की रॉयल फॅमिली किसी दूसरी रॉयल फॅमिली से काम नहीं है | समरजीत सिंह वर्तमान समय में इस बड़ौदा फैमिली के प्रमुख है | इनका रियल स्टेट का कारोबार भी है. बिजनेस के क्षेत्र में इन्हें अरबपति माना जाता है | 4. वाडियार रॉयल फैमिली, मैसूर मैसूर में रहने वाली वाडियार रॉयल फैमिली के प्रमुख यदुवीर राज कृष्णदत्ता वाडियार है जिनकी उम्र 23 साल की है | 10 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की प्रॉपर्टी वाले इस राजवंश के पास 15 लग्जरी कारों का कलेक्शन हैं। इसके अलावा इनके पास कई महंगी घड़ियों का भी कलेक्शन है। 5. राजकोट रॉयल परिवार, राजकोट शाही परिवारों की लिस्ट में राजकोट में रहने वाला राजकोट रॉयल परिवार पांचवे नंबर पर है | इस रॉयल फैमिली के पास अरबों रुपए की प्रॉपर्टी है इस राजघराने के प्रमुख युवराज मांधातासिन जडेजा हैं | मंधातासीन जडेजा अब पूरी तरह से बिजनेस में उतर चुके हैं और उन्होंने हाइड्रो पावर प्लांट और बायो फ्यूल डेवेलोपेमेंट के क्षेत्र में करीब 100 करोड़ रुपए का इन्वेस्ट भी किया है| 6. अलसीसर की रॉयल फैमिली, अलसीसर इस लिस्ट में छठे स्थान पर राजस्थान की अलसीसर रॉयल फैमिली है जिसके मुखिया अभिमन्यु सिंह हैं। इन्हें खेत्री का राजा भी कहा जाता है। इस रॉयल फैमिली की जयपुर और रणथंभौर में कई बड़ी हवेलियां हैं। ये हर साल होने वाले इलेक्ट्रॉनिक डांस फेस्टिवल, मैग्नेटिक फील्ड के को-स्पॉन्सर भी हैं। 7. बीकानेर शाही परिवार, बीकानेर बीकानेर के शाही परिवार के भी अपने अमीरी के अलग ही किस्से रहे हैं. फिलहाल इस फैमिली की एकमात्र वारिस राज्यश्री कुमारी है जो शूटिंग में खासी दिलचस्पी रखती है तथा शूटिंग के क्षेत्र में ही राज्यश्री कुमारी ने अर्जुन अवार्ड भी जीता है. इसके अलावा राज्यश्री कुमारी राजस्थान के कई चेरिटेबल ट्रस्ट की प्रमुख भी है तथा इनके नाम से कई समाजसेवी संस्थाएं भी चलती है. 8. जोधपुर शाही परिवार, जोधपुर जोधपुर का शाही परिवार देश के सबसे प्रसिद्ध और चर्चित शाही परिवारों में गिना जाता है, इस परिवार के नाम पर अथाह संपत्ति दर्ज है. फ़िलहाल में इस फैमिली के प्रमुख गजसिंह है, जिनके पास उम्मेद भवन के नाम से दुनिया का सबसे बड़ा निजी घर है, जिसमें 347 के करीब कमरे हैं.

No comments

Powered by Blogger.