Top ten university in India in hindi


Top ten university in India 


आज के इस आर्टिकल में हम आपको टॉप टेन यूनिवर्सिटी के बारे में बताएंगे जिसमे पढने की इच्छा लगभग सभी विद्यार्थियों की होती है 
                            हाल ही में ब्रिक्स ने पांच देशो के यूनिवर्सिटी की सूची जारी की है  जिसमे भारत भी शामिल है इसी के आधार पर हम आपको टॉप टेन यूनिवर्सिटी के बारे में बताएँगे 




1 Indian Institute of Science (IISc Bangalore)
BRICS रैंकिंग के मुताबिक भारत की सबसे अग्रणी यूनिवर्सिटी बंगलौर में स्थापित ‘इंडियन इंस्टीटयूट ऑफ़ साइंस’ है यह यूनिवर्सिटी BRICS की लिस्ट में पांचवे नंबर पर है अपनी टेक्नोलॉजी और इंजीनियरिंग की रिसर्च में जानी जाने वाली इंडियन इंस्टीटयूट ऑफ़ साइंस, भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज में से एक है 400 एकड़ में फैली इंडियन इंस्टीटयूट ऑफ़ साइंस लगभग 40 डिपार्टमेंट है यह यूनिवर्सिटी बंगलौर सिटी में स्थित है |



2 Indian Institute of Technology Delhi (IIT Delhi)

दिल्ली की इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, स्थापना साल 1961 में एक इंजीनियरिंग कॉलेज के रूप में हुई थी BRICS रैंकिंग की लिस्ट में यह 13वे नंबर पर है और एशिया में इसको 42वा स्थान प्राप्त है दिल्ली के हौज़ खास के पास स्थित ये यूनिवर्सिटी इंजीनियरिंग, सिविल एंड स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग और मैकेनिकल इंजीनियरिंग जैसे विषय में दुनिया में टॉप 100 में स्थान है |




3 Indian Institute of Technology Bombay (IIT Bombay)

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, बॉम्बे (IITB) भारत की सबसे प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी मानी जाती है | BRICS रैंक में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, बॉम्बे 16वे नंबर पर है और एशिया में इसकी रैंकिंग 46वे नंबर पर है इसकी स्थापना साल 1958 में मुंबई के पवई इलाके में हुई थी और वर्तमान समय में इसमें लगभग 8,000 विद्यार्थी पढ़ रहे है | यह टेक्निकल संस्थान होने के वाबजूद IIT बॉम्बे, अन्य कोर्स भी कराता है




4 Indian Institute of Technology Kanpur I (IIT Kanpur)

कानपूर में स्थापित इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी,की स्थापना IIT बॉम्बे के बनने के एक साल बाद हुई थी BRICS के मुताबिक IIT कानपुर 18वे नंबर पर है वही एशिया में 58वे नंबर पर है इस यूनिवर्सिटी में लगभग 7,000 स्टूडेंट पढ़ते है





5 Indian Institute of Technology Madras (IIT Madras)

मद्रास की इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी भी भारत की सबसे बड़ी और टॉप यूनिवर्सिटीज में से एक है साल 1959 साल IIT कानपुर की भी स्थापना के साथ ही IIT मद्रास की भी स्थापना हुई थी BRICS रैंकिंग में इस यूनिवर्सिटी का 20 स्थान है और एशिया में इसकी रैंक 56वी है लगभग 8,000 स्टूडेंट्स पढाने वाली इस यूनिवर्सिटी का कैंपस लगभग 600 एकड़ में फैला हुआ है





6 Indian Institute of Technology Kharagpur (IIT Kharagpur)

खड़गपुर के IIT की स्थापना साल 1951 में साइंस और इंजिनियर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के रूप में हुई थी BRICS की रैंकिंग में IIT खड़गपुर का 24वाँ स्थान है और वही एशिया में इसकी रैंकिंग 67th है करीब 2,000 एकड़ में फैली हुई यह यूनिवर्सिटी भारत की की सभी IITs यूनिवर्सिटी में सबसे बड़ी है इस यूनिवर्सिटी में लगभग 8000 विद्द्यार्थी पढ़ते है






7 Indian Institute of Technology Roorkee (IIT Roorkee)

1847 में एक सिविल इंजीनियरिंग कॉलेज के रूप में स्थापित इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, रूडकी भारत के सबसे पुराने संस्थानों में से एक है और इसे साल 2001 में इस IIT का दर्जा मिला | IIT रूडकी BRICS की रैंकिंग लिस्ट में 43वें स्थान पर है और एशिया में इसकी रैंकिंग 92वें है यह यूनिवर्सिटी उत्तराखंड राज्य में स्थित है | IIT रूडकी अपने साइंस और इंजीनियरिंग प्रोग्राम के अलावा सोशल साइंस और मैनेजमेंट डिग्री भी देती है





8 University of Delhi

दिल्ली यूनिवर्सिटी भारत की उन चंद यूनिवर्सिटीज में से एक है जो टेक्निकल डिग्री में फोकस्ड नहीं है | दिल्ली यूनिवर्सिटी को भारत की सबसे बेहतरीन यूनिवर्सिटी माना जाता है दिल्ली यूनिवर्सिटी को 1922 में स्थापित किया गया था दिल्ली यूनिवर्सिटी की BRICS रैंक 46th है और एशिया में यह 91st नंबर पर है | यह विश्वविद्यालय लगभग 300,000 विद्यार्थीयो को विभिन्न प्रकार से शिक्षा देते है






9 Indian Institute of Technology Guwahati (IIT Guwahati)

ब्रह्मपुत्र नदी के किनारे, गुवाहाटी शहर में स्थापित इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी की स्थापना साल 1994 में भारतीय सरकार ने की थी IIT गुवाहाटी BRICS रैकिंग की लिस्ट में 50वें स्थान पर है इस यूनिवर्सिटी में पांच रिसर्च सेंटर भी है जिनमे एनर्जी, एनवायरनमेंट, एजुकेशनल टेक्नोलॉजी, नैनोटेक्नोलाजी, मास मीडिया कम्युनिकेशन और इंस्ट्रूमेंट्स फैसिलिटी है |





10 University of Calcutta

‘यूनिवर्सिटी ऑफ़ कलकत्ता भी भारत की टॉप 10 यूनिवर्सिटी में शामिल है इसकी स्थापना 1857में की गयी थी और यह दिल्ली यूनिवर्सिटी के बाद दूसरी बहुअयामी यूनिवर्सिटी है कलकत्ता यूनिवर्सिटी की BRICS की रैंकिंग लिस्ट में 52वें स्थान पर है और एशिया में इसकी रैंक 149th है | इस यूनिवर्सिटी का दावा है की इसके पास भारत का सबसे बड़ा नेनो साइंस और नेनो टेक्नोलॉजी सेंटर है |



  अगर आपको aritcle अच्छा लगे तो नीचे शेयर का बटन दबाकर शेयर अवश्य करे 

No comments

Powered by Blogger.